भोपाल मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मा. आरिफ मसूद जी के द्वारा अपनी विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड क्र 51 के विभिन्न मंदिरो मे पूजा-अर्चना से अपने परिवार की जीविका चला रहे ब्राम्हणों को मा. आरिफ मसूद जी ने राहत राशि एवम् खाद्य सामग्री पहुंचाई

भोपाल मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मा. आरिफ मसूद जी के द्वारा अपनी विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड क्र 51 के विभिन्न मंदिरो मे पूजा-अर्चना से अपने परिवार की जीविका चला रहे ब्राम्हणों को मा. आरिफ मसूद जी ने राहत राशि एवम् खाद्य सामग्री पहुंचाई और ईश्वर से प्रार्थना की और पुजारीयो से भी आह्वान किया की हे प्रभू परमात्मा इस विकट स्थिति (कोरोना महामारी ) से जो जन जीवन प्रभावित हुआ है और छति पहुँची है इस मे प्राणी मात्र को राहत दे । और ऐसे कठिन समय मे सभी जनों को ईश्वर साहस प्रदान करे परेशानी मे राहत दे। खाद्य सामग्री वितरण के इस अवसर पर क्षेत्रीय कांग्रेस मध्य विधायक प्रतिनिधि दादा विषेश राय सक्सेना जी मा. आरिफ मसूद जी के भांजे श्री इतेशयाम जी और क्षेत्रीय ब्लॉक अध्यक्ष भाई नवीन चौबे जी गोविंद पटेल जी अकबर जी समीर भाई , मोहन भाई आदि उपस्थित रहे ।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image