जीले के 3 मरीज और अरविंदो से स्वस्थ होकर घर लौटे* *83 मरीजों में से 49 मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग*

ले के 3 मरीज और अरविंदो से स्वस्थ होकर घर लौटे* *83 मरीजों में से 49 मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग* *जिले के 1 हजार 175 कोरोना सेम्पल प्राप्त जिसमे 83 पोजिटिव प्राप्त हुवे* *15 हजार 537 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण* मन्दसौर 22 मई 20/ जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 22692 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 22692 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 7065 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 90 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 15537 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 1195 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1175 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 83 पॉजिटीव, 49 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया। 981 नेगिटिव पाये गये है। 20 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कैसे मिलेगा राजस्व अदालतों से न्याय? नौकरशाहों में प्रतिभा, क्षमता एवं दक्षता की कमी
Image