जिले के लिए सुखद खबर - जिला प्रशासन के सतत प्रयासो से होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त

होशंगाबाद / जिला प्रशासन होशंगाबाद के सतत प्रयासो एवं कड़ी मेहनत से आज होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले के लिए यह सुखद खबर है कि आज दिनांक तक शेष एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य हो गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज दिनांक तक जिले के अंतिम कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें स्वस्थ्य होने पर इटारसी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी पाजिटिव प्रकरण नही है। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी/कर्मचारियो के अथक प्रयासो, चिकित्सको एवं पेरामेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत, जिले के नागरिको के सहयोग एवं कोरोना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छा शक्ति से जिले के सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु किये गये बेहतर प्रयासो एवं प्रबंधन का सुफल है कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिले में 6 अप्रेल को आये कोरोना संक्रमण के प्रथम प्रकरण के पश्चात से ही कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के प्रसार के नियंत्रण हेतु बेहतर रणनीतिया तैयार कर उनका उचित क्रियान्वयन किया गया। इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये एवं कंटेनमेंट जोन में लाकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कंटेनमेंट क्षेत्रो को पूर्णत: सील किया गया एवं कंटेंनमेंट जोन में प्रभावी निगरानी हेतु पुलिस, राजस्व सहित विभिन्न विभागो की संयुक्त टीम की ड्यूटी लगाई गई साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे एवं ड्रोन तकनीकि के माध्यम से सतत निगरानी की गई। कंटेनमेंट क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष औषधियों का युद्ध स्तर पर वितरण कार्य किया गया। कंटेनमेंट क्षेत्रो सहित समुचे नगर में कोरोना संक्रमण से नियंत्रण हेतु नगर पालिका इटारसी द्वारा नियमित हाईपोक्लोराइट साल्यूशन का छिड़काब एवं फागिंग काय किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाकडाउन में कंटेनमेंट क्षेत्रो में रह रहे लोगो की सुविधाओं हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की कड़ी मेहनत एवं जिले के नागरिको द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये सहयोग के फलस्वरूप होशंगाबाद जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करे तथा नियमित अंतरोलो में अपने हाथो को साबुन से धोए, फेस मास्क का उपयोग करे जिससे जिला कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image