(राकेश शौण्डिक - राँची / झारखंड)
आज दिनाँक 1/5/20/ कांके विधायक समरी लाल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल खलारी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुकबुका पंचायत स्थित महुवा धौड़ा में खिचड़ी लगभग 400 ग्रामीणों एवं बच्चों तथा वृद्ध असहायों को खिचड़ी भोजन खिलाया गया साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुवे कोरोना से बचने के लिए भी जागरूक किया गया एवं संगठन के लोगो ने कहा कि जब तक लोकडॉन कि स्थिति रहेगी तब तक गरीब असहायों के बीच सेवा कार्य चलता रहेगा।मौके में उपस्थित थे वरिष्ट भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह,विहीप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी,भाजपा नेता बिरजू गुप्ता,शिवनारायण लोहरा,राजू साहू,बिनोद साहू,सुजल सिंह,अनिल तुरी,रविन्द्र पासवान,गुड्डू राम,बलबीर राम,राहुल लोहरा,बिट्टू साहू,पौवा उराँव,पिंटू सिंह,लछमण लोहरा,गोविंद गंझू,आदि उपस्थित थे।
कांके विधायक समरी लाल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल खलारी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुकबुका पंचायत स्थित महुवा धौड़ा में खिचड़ी लगभग 400 ग्रामीणों एवं बच्चों तथा वृद्ध असहायों को खिचड़ी भोजन खिलाया गया - मुकेश सोनी