लापरवाही और मनमानी ना जाने कितने लोग का जीवन नष्ट करके दम लेगा - गोविंद पटेल

लापरवाही और मनमानी ना जाने कितने लोग का जीवन नष्ट करके दम लेगा । समय था सावधानी और बचाव के लिए तैयारी व संसाधन स्थापित करने का  तब शासक विदेशी मित्र को लेकर नमस्ते ट्रम से उत्साहित थे , जब विदेशी महामारी से बचाव के लिए संघर्ष कर रहे थे तब हमारे शासक मोटा भाई प्रधान सेवक लिट्टी चौंखा खाने मे व्यस्त थे । उसी समय देश की सबसे प्राचीन राजनैतिक पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर और मिडिया के माध्यम से भी आगाह किया था कि समय रहते महामारी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम कर ले हर जरूरी सामान और सीमाऐ चाक-चौबंद कर ले महामारी हमारे मुल्क की और तेजी से आगे बढ़ रही है। खासकर विदेशी उड़ानो रद्द करने के साथ विदेशी मुल्क से आने वाली जहाज पर पाबंदी लगा दे । समय जनवरी 20 20 अब न तो पत्र का जवाब आया  इसी तरह लापरवाही का घटनाक्रम मप्र की राजधानी भोपाल मे देखने को मिला जो पुरे प्रदेश की जनता के साथ देश दुनिया ने भी देखा एक तरफ महामारी के चलते सदन और कोर्ट स्थागित किये जा रहे थे वही मप्र की प्रमुख विपक्ष भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार गिराने हर सम्भव प्रयास किए जा रहे थे । हर नियम ताक पर रखकर सत्ता की भूख मिटाने को आतुर शिवराज सिंह विधायको की खरीद फरोख्त करके नजरबंद करने के लिए दुसरे राज्यो की सरकारो तक का  पावर पैसा का वैंजा इस्तेमाल किया गया मप्र की जनता के भविष्य और स्वास्थ्य को दाव पर लगा दिया गया और दिल्ली सरकार और पूरी भाजापा मप्र की जनता के द्वारा दिया बहुमत का चीरहरण देखती रही और उसी जनता को कोरोना महामारी मे धकेल दिया गया धन बल सत्ता के लोभी शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सब के जिम्मेदार है मप्र की हर आदमी की दुर्गति के जिम्मेदार शिवराज और सिंधिया । जय हो राजा राम की 


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image