उमरिया - जिले में शासन के निर्देषानुसार मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक जरूरत मंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ कराए गए है। इन कार्यो में लगातार श्रमिको की संख्या मे बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। जिले में 10 मई को 1895 कार्यो के माध्यम से 36941 श्रमिको को रोजगार दिया गया। इन श्रमिकों में 7334 ऐसे श्रमिक है जिनके जाब कार्ड नहीं है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य किए जा रहे है। जनपद पंचायत करकेली की 107 ग्राम पंचायतों में 805 कार्यो के माध्यमों से 21053 श्रमिको को कार्य दिया गया है। इसी तरह मानपुर जनपद पंचायत के सभी 83 ग्राम पंचायतों में 922 कार्य संचालित है जिनके माध्यम से 9740 श्रमिको को रोजगार दिया गया है। पाली जनपद पंचायत की 43 ग्राम पंचायतों में 168 कार्य संचालित है जिनके माध्यम से 6148 श्रमिकों को काम दिया गया है। मनरेगा योजना के तहत प्रमुख रूप से जल संरक्षण ए शौचालय निर्माणए प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य किये जा रहे है
मनरेगा योजना अंतर्गत जिले की 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य किए जा रहे है।