बैतूल। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने रविवार को जनपद पंचायत शाहपुर का भ्रमण कर ग्राम पंचायत पावरझण्डा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत निर्मित हो रहे आवासों तथा मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मौके पर ही आवश्यक निर्देश प्रदान किए। ग्राम पंचायत पावरझंडा में तेलंगाना राज्य से वापस आए प्रवासी श्रमिकों को संस्थागत स्वारेंटाइन स्थानीय स्कूल में किया गया है। इन प्रवासी श्रमिकों से चर्चा कर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनको दी जा रही सुविधाओं पर भी चर्चा की। उन्हें क्वारेंटाइन अवधि को अन्य ग्रामीण जनों से बिना मिले जुले व्यतीत करने की हिदायत भी दी। मौके पर उपस्थित प्रधान, सचिव एवं जीआरएस को भी हिदायत दी गई कि प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाया जाए तथा डॉक्टर की सलाह के अनुरूप उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारेंटाइन ही करवाया जाए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएन श्रीवास्तव, सहायक यंत्री तथा उपयंत्री गण उपस्थित रहे
सीईओ जिपं ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्था देखी