बैतूल । स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार जिले के पत्रकारों हेतु कोरोना वायरस कोविड-19 स्क्रीनिंग जिला चिकित्सालय में आयोजित की गई। यह स्क्रीनिंग डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. आनन्द मालवीय तथा डॉ. सोनल डागा द्वारा की गयी। जाँच दल में स्टाफ नर्स श्रीमती सीमा मालवीय, श्री रमेश बिहारे, श्री खयालीराम धामोड़े, श्री मुकुंद पंवार एवं अन्य सम्मिलित रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए कोरोना कोविड-19 स्क्रीनिंग आयोजित