कोलिया ( चोपना ) के युवा सोहन चौहान ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली

पार्टी के वरिष्ठ साथी सपन कामला जीएजिला विधिक सलाहकार अभिषेक राजूरकर जी के द्वारा युवा साथी को सदस्यता दिलाई गई उन्हें जनहित के कार्यों की भागीदारी के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई


बैतूल ( वीरेंद्र झा जिला प्रतिनिधि)



प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19/06/2020 को चोपना पुनर्वास क्षेत्र के ग्राम कोलिया के युवा सोहन चौहान जी ने जिला कार्यालय बैतूल में आकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ साथी सपन कामला जीएजिला विधिक सलाहकार अभिषेक राजूरकर जी के द्वारा युवा साथी को सदस्यता दिलाई गई जिसमें उन्हें जनहित के कार्यों और संगठन में युवाओं की भागीदारी के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
'तानाजी' फ़िल्म शिवाजी महाराज के क़रीबी रहे तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी.
Image
झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें  कौन ?* - कामिनी परिहार
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image