लगातार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को पुल पुलियो पर नजर रखने के दिए निर्देश

ऐसे पुल पुलिया जो जीर्ण शीर्ण हालत मे है या जिनम बारिश के दौरान पुल के ऊपर से पानी बहने की आशंका हो वहां पर बैरियर लगाये जाये तथा निगरानी हेतु विभागीय अमले की ड्युिटी लगाई जाए



उमरिया - जिले में बारिश का दौर जारी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में लगातार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों में बनाये गये पुल पुलियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा ए एमपी आर डी सी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना को दिए है। आपने कहा है कि ऐसे पुल पुलिया जो जीर्ण शीर्ण हालत मे है या जिनमो बारिश के दौरान पुल के ऊपर से पानी बहने की आशंका हो वहां पर बैरियर लगाये जाये तथा निगरानी हेतु विभागीय अमले की ड्युिटी लगाई जाए साथ ही संकेतक लगाकर लोगो को जानकारी दी जाएकिसी भी स्थिति में पुल पुलियों में ऊपर से पानी बहने पर वाहनों एवं राहगीरों को क्रास करने की अनुमति नहीं दी जाए


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image