लिखा पत्र..... स्नातक-स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के निर्णय पर पुर्नविचार करे सरकार स्व. डाॅ. संजय जैन के परिवार को दी जाए एक करोड़ रूपये की सहायता राशि: जीतू पटवारी

 भोपाल,  -


मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित किये जाने के निर्णय पर प्रदेश कांगे्रस मीडिया विभाग के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए पुर्नविचार किये जाने हेतु पत्र लिखा है। वहीं दूसरे पत्र में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, इंदौर के प्राध्यापक स्वर्गीय डाॅ. संजय जैन के परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दिये जाने का भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण पूरे देश मंे अपना विकराल रूप लेता जा रहा है, प्रदेश में रफ्तार चरम पर है, ऐसे में सरकार द्वारा लिये जा रहे अविवेकपूर्ण निर्णयों से स्थिति भयावह होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, किंतु मप्र की भाजपा सरकार चाहे युवा वर्ग हो, मजदूरी करने वाला हो, विद्यार्थी अथवा परीक्षार्थी सभी की जान जोखिम में डालने का अक्षम्य अपराध करने पर उतारू है। श्री पटवारी ने कोरोना संक्रमण के दौरान 29 जून से स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर जारी किये गये आदेश पर पुर्नविचार करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से आग्रह किया है। उन्होंने कहा जून-जुलाई माह में संक्रमण अपने चरम पर रह सकता है, जिसके चलते परीक्षार्थियों के संक्रमित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारियों, प्राध्यापकों की भी कोरोना से मुत्यु हो चुकी है और कई प्राध्यापक अभी भी उसकी भयावहता से जूझ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा मापदण्डों पर सवाल खड़े हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, चूकिं जारी दिशा निर्देशांे से उच्च शिक्षा विभाग भी सहमत नहीं हैं, इसलिए विद्यार्थियों के कैरियर की तुलना में उनके स्वास्थ्य एवं जीवन को प्राथमिकता दी जाये, हालात सामान्य होने पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाए, अन्यथा इन विद्यार्थियांे के शेष कक्षाओं के लिए उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाये। वहीं श्री पटवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, इंदौर में पदस्थ डाॅ. संजय जैन, प्राध्यापपक का कोरोना से दुखद निधन होने पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्व. डाॅ. जैन के परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दी जाये। श्रीमान संपादक महोदय संजय श्रीवास्तव ससम्मान प्रकाशनार्थ सह-स्थायी मंत्री


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image