नगर परिषद की मांग को लेकर प्रदेश कोषाध्यक्ष से मिले संघर्ष समिति के सदस्य घोड़ाडोंगरी

 घोड़ाडोंगरी -


घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैतूल लोकसभा के पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात। समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा ने बताया हमारी समिति द्वारा पुनः घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के गठन की मांग को लेकर अभियान निरंतर जारी है इसी क्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को अपनी मांगों से अवगत कराया है उन्होंने बताया कि श्री खंडेलवाल ने जल्द ही सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर पुनः नगर परिषद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया है। समिति के महामंत्री विनोद पातरिया ने बताया की भाजपा की शिवराज सरकार ने अक्टूबर 2018 में घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा दिया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने घोडाडोंगरी की जनता के साथ धोखा करते हुए नगर परिषद के दर्जा मिलने के करीब डेढ़ वर्ष बाद मार्च 2020 में घोडाडोंगरी से नगर परिषद का दर्जा छीन कर वापस ग्राम पंचायत बना दिया गया। घोडाडोंगरी संघर्ष समिति लगातार घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। नगर परिषद का दर्जा छीनने वाली कांग्रेस सरकार की विदाई के बाद अब भाजपा की सरकार आने से घोडाडोंगरी की जनता को उम्मीद है कि जल्द ही घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा मिले इसके लिए समिति के सदस्य लगातार प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारियों से मिल कर प्रयासरत है।


Popular posts
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image