पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों के प्राथमिकता से किसान क्रेडिट कार्ड बनायें जायें - कलेक्टर

कलेक्टर ने कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों में खरीफ फसल हेतु पर्याप्त मात्रा मं उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रहे जिससे किसानों को भटकना नही पड़े।



उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग तथा सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग एवं लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिले में पशु पालकों एवं मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के साथ बनायें जाये। संबंधित अधिकारी स्वयं मानीटरिंग सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ताए अपर कलेक्टर अशोक ओहरीए उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व सिद्धार्थ गुप्ताए अग्रणी बैंक प्रबंधक महाप्रबंधक उद्योग ए उप पंजीयक अनुविभागीय अधिकारी वन ए प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ए उप संचालक कृषि तथा एपीसी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों में खरीफ फसल हेतु पर्याप्त मात्रा मं उर्वरक एवं बीज कीउपलब्धता सुनिश्चित रहे जिससे किसानों को भटकना नही पड़े। कृषि विस्तार अधिकारी सतत रूप से अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा किसानों को सम सामयिक कृषि सलाह देने के साथ ही उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता की मानीटरिंग सुनिश्चित करे


Popular posts
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image