जिले में विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में हुवे जागरूकता कार्यक्रम


मंदसौर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए



lकार्यक्रम के माध्यम से 11 जुलाई से 11 अगस्त 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। स्थाई साधनों में पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी की सुविधा किन-किन स्थानों पर उपलब्ध है l अस्थाई साधनों में पीपीआईयूसीडी जो 1 से 2 बच्चों में अंतर रखने के लिए प्रसव के तुरंत बाद लगाई जाती है पीपीआईयूसीडी के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं महिलाएं जब तक बच्चे नहीं चाहती हैं तब तक इसका उपयोग किया जाता है जब बच्चा चाहिए तब इसको निकलवा सकते हैंl इसी प्रकार नवीन साधनों में छाया गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन अस्थाई साधनों में जोड़ा गया है छाया गर्भनिरोधक गोली महिलाओं को साप्ताहिक खानी होती है जब तक बच्चा नहीं चाहिए तब तक इसका उपयोग किया जा सकता है l इसी प्रकार अंतरा एक इंजेक्शन है जो महिला को तीन-तीन माह में लगाया जाता है इसका भी जब तक बच्चा नहीं चाहिए तब तक इसका उपयोग किया जा सकता है ,यह साधन शासकीय अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है इन साधनों के उपयोग एवं अन्य जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य संस्था से संपर्क किया जा सकता है।


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
'तानाजी' फ़िल्म शिवाजी महाराज के क़रीबी रहे तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी.
Image
झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें  कौन ?* - कामिनी परिहार
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image