नये कोरोना +veमरीज मिले राज्य में कुल संख्या हुई 3963

13 जुलाई सोमवार को झारखंड में 189नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.


रांची/देवघर : झारखंड में कोरोना संकर्मण काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है. बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं. 13 जुलाई सोमवार को झारखंड में 189 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.


जो झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें रांची से 40, हजारीबाग से 39,देवघर से 20, रामगढ़ से 20, पाकुड़ से 20, कोडरमा से ०६, धनबाद से , गिरिडीह से 06, जमशेदपुर से 05, गढ़वा से 05, लोहरदगा से 04, चाईबासा से 03, सिमडेगा से 03, चतरा से 02, गोड्डा से 02,जामताड़ा से 02, पलामू से 2,साहेबगंज से 02, बोकारो से और खूटी से 01 मरीज शामिल हैं.


इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 3963 हो गयी है.


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image