नये कोरोना +veमरीज मिले राज्य में कुल संख्या हुई 3963

13 जुलाई सोमवार को झारखंड में 189नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.


रांची/देवघर : झारखंड में कोरोना संकर्मण काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है. बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं. 13 जुलाई सोमवार को झारखंड में 189 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.


जो झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें रांची से 40, हजारीबाग से 39,देवघर से 20, रामगढ़ से 20, पाकुड़ से 20, कोडरमा से ०६, धनबाद से , गिरिडीह से 06, जमशेदपुर से 05, गढ़वा से 05, लोहरदगा से 04, चाईबासा से 03, सिमडेगा से 03, चतरा से 02, गोड्डा से 02,जामताड़ा से 02, पलामू से 2,साहेबगंज से 02, बोकारो से और खूटी से 01 मरीज शामिल हैं.


इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 3963 हो गयी है.


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image