घोडाडोंगरी -: जब तक स्कूल नहीं लगेंगे नहीं लेंगे मासिक फीस - जायसवाल

' घोडाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर *


घोड़ाडोंगरी साई सनराइज स्कूल घोड़ाडोंगरी के संचालक देवीप्रसाद जायसवाल ने बताया कि सत्र 2020 . 2021 मे जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक छात्र छात्राओं से मासिक फीस नहीं ली जाएगी


श्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्कूल बंद है है और पालको के काम धंधे भी प्रभावित हुए हैं।



इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं से स्कूल बंद रहने तक मासिक फीस नहीं लेनेए माफ करने का निर्णय लिया है।जब है।जब से स्कूल खुलेंगे तब से ही मासिक फीस ली जाएगी ।


श्री जायसवाल के इस निर्णय से स्कूल के करीब 500 छात्र छात्राओं के पालकों ने खुशी व्यक्त करते हुए राहत महसूस की है।


श्री जायसवाल ने बताया कि मासिक फीस माफ करने का फायदा नवीन एडमिशन कराने वाले को भी दिया जा रहा है ।


नवीन एडमिशन मे केवल एडमिशन शुल्क ली जाऐगी नवीन एडमिशन ऑनलाइन कर सकते है


कोरोना संक्रमण के इस दौर में श्री जयसवाल की इस पहल की क्षेत्र में बड़ी प्रशंसा हो रही है।


साई सनराइज स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए क्लासों का संचालन भी किया जा रहा है बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से मार्गदर्शन भी समय-समय पर दिया जा रहा है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image