घोड़ाडोंगरी जनपद का आधा करोड़ का डेम हुआ ध्वस्त


घोड़ाडोंगरी। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी क्षेत्र बासपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ,आरईएस विभाग द्वारा बनाया गया 45 लाख रुपए का डैम कुछ घण्टो की बारिश में ही बह गया। -



*घोडाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर



ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के बासपुर ग्राम पंचायत में आर ई एस विभाग द्वारा करीब 45 लाख रुपए की लागत से डैम का निर्माण अभी कुछ ही महीने पहले किया गया था।



जब शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आर ई एस विभाग द्वारा बनाया गया डेम रात में हुई बारिश को झेल नहीं पाया और बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैम के निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया था। मशीनों से कार्य करा कर जैसे तैसे डैम का निर्माण कर दिया गया था। ना तो ढंग से पीचिंग की गई थी और ना ही डेम की दीवारों को पानी और रोलर के माध्यम से दबाकर मजबूत किया गया था। केवल मशीनों से मिट्टी की दीवार खड़ी कर दी गई थी। गुणवत्ता विहीन होने के कारण निर्माण की कलाई कुछ ही घण्टो की बारिश में खुल गई । मात्र कुछ ही घंटों की बारिश से डैम बह गया अब देखना यह है कि जनता की गाढ़ी कमाई और शासन के 45 लाख रुपए की लागत से बने बने इस डैम से गुणवत्ता की कलाई तो खुल गई है लेकिन मामले को दबाने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाकर मामला रफा-दफा किया जाता है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image