कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने के बजाय अपराधियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही करवाये सरकार

 


भारतीय जनता पार्टी का काम है देश और प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न भिन्न कर अपनी धृणित मानसिकता का प्रचार प्रसार करने का प्रयास अत्यंत निंदनीय है !


भोपाल


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी का काम है देश और प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न भिन्न कर अपनी धृणित मानसिकता का प्रचार प्रसार करने का प्रयास अत्यंत निंदनीय है ! कांग्रेस पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सतना की घटना का ना कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है और ना ही उस आरोपी से कांग्रेस का कोई संबंध ! अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि फिर भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह का विवादित बयान जारी कर प्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को दूषित करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं ! कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लगता है वी.डी. शर्मा जी शायद भूल गए हैं कि प्रदेश में उन्हीं की पार्टी की सरकार है उन्हें कांग्रेस नेताओं पर ओछी टिप्पणी करने के स्थान पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्यवाही करवानी चाहिए ना कि नकारा लोगों की तरह अनर्गल प्रलाप ! जहाँ तक राशन घोटाले का विषय उठाया है उस पर मगरमच्छी आँसू बहाने के बजाय अपने गिरेबान में झाँककर देखें पूरे प्रदेश में पीडीएस घोटाले से लेकर हाल ही के चावल घोटाले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आयी है ! पूरे प्रदेश में राशन घोटाले करने वाले और गरीबों के मुँह से निवाला छीनने में भाजपाईयों के नाम अव्वल आते रहे हैं ! ड्रग माफिया, भू माफिया, मिलावट खोरी हर छेत्र में आपके नेताओं के घोटालों से समाचार पत्र रंगे पड़े हैं !


कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा विष्णु दत्त जी गाल बजाने और घटिया राजनीतिक बयान बाजी के स्थान पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम दिलवाइये ! आपको कांग्रेस पर झूठे लांछन लगाने के स्थान पर अपराधियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही करवानी चाहिए !


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image