यदि सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों का भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा खुल जाए तो वह तो जेल में होंगे ही साथ ही इस भ्रष्टाचार की काली कमाई में हिस्सा खाने वाले उनके आका भी जेल में होंगे : नरेंद्र सलूजा
भोपाल,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के उस बयान कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार का लेखा-जोखा खोल दिया गया तो जो बहार है, वह जेल मैं होंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों का पूर्व का व वर्तमान कार्यकाल का लेखा-जोखा खोल दिया जाए तो भ्रष्टाचार के कारण यह सारे तो जेल में होंगे ही साथ ही इनकी भ्रष्टाचार की मोटी कमाई में हिस्सा लेने वाले इनके आका भी जेल में होंगे। सलूजा ने कहा कि यह तो कमलनाथ जी का बड़प्पन है कि उन्होंने नाकाबिल होते हुए भी सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया।पूरा प्रदेश जानता है कमलनाथ सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन तोमर अपने विभाग का काम छोड़ आए दिन कहीं भी नाली -गटर में उतर कर फ़ोटो सेशन करते हुए दिखायी देते थे।आए दिन फोटो बाजी के लिए झाडू हाथ में पकड़ कर नौटंकी किया करते थे।
सिंधिया समर्थक कोई मंत्री गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्यमंत्री का संदेश तक नहीं पढ़ पाता था , किसी पर उनके स्टाफ के मार्फत भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे , किसी पर खुद सिंधिया समर्थक विधायक ही बेटे के मार्फत रिश्वत लेकर काम करने के आरोप लगाते थे , ऐसे कई किस्से इन मंत्रियों के भ्रष्टाचार के सार्वजनिक हैं।यदि इनके पूर्व की और वर्तमान कार्यकाल की ठीक ढंग से जांच हो जाए और लेखा-जोखा सामने लाया जाए तो यह खुद तो जेल में होंगे ही , साथ ही इनके आका , जिनको यह भ्रष्टाचार की काली कमाई का हिस्सा भेजते थे ,वह भी जेल में होंगे।
सलूजा ने कहा कि जो तोमर यह कह रहे हैं कि सिंधिया जी का चेहरा दिखा कर कांग्रेस ने सरकार बनाई तो वह यह सच्चाई भी बता दें आख़िर इतना अच्छा चेहरा खुद अपने प्रतिनिधि से लाखों वोटों से चुनाव कैसे हार गया और अभी उसी चेहरे को दिखाकर वे चुनाव लड़ ले , उस चेहरे की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।