मध्य प्रदेश कांग्रेस अजा. विभाग देश व प्रदेश की बहन- बेटियों के सम्मान में उतरेंगी सड़कों पर


05 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक संपूर्ण प्रदेश में भाजपा के सांसद / विधायकों को भेंट की जाएगी चूड़ियां। म. प्र. कांग्रेस अजा. विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश, नियुक्त किए प्रभारी।


भोपाल,


हाथरस यूपी में हिंदुस्तान की बेटी के साथ हुए अन्याय और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना तथा देश व मध्य प्रदेश के भोपाल, रीवा, सतना दमोह, नरसिंहपुर, खरगोन आदि जिलों में बहन- बेटियों के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की लगातार घटित हो रही घटनाओं पर भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सड़कों पर उतरेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक भाजपा के विधायकों / सांसदों को चूड़ियां भेंट कर देश व प्रदेश की बहन-बेटियों के सम्मान में आवाज बुलंद करेगी। श्री चौधरी ने बताया कि 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है नियुक्त प्रभारीयों को अपनेअपने प्रभार के जिलों में उक्त कार्यक्रम प्रभावी रूप से संपन्न कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image