बीते 24 घंटे में जिले में अब तक 1850.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

रायसेन/ जिले में 01 जून 2019 से 27 मार्च 2020 तक 1850.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा 792.4 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1327.5 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2019 से 27 मार्च 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 1921.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 2110.8, बेगमगंज में 2236, सिलवानी में 2030.5, गौहरगंज में 1583, बरेली में 1574.2, उदयपुरा में 1938.7, बाड़ी में 1530.5 मिलीमीटर और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 1724.8 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई हैबीते 24 घंटे में 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा जिले में बीते 24 घंटे में 27 मार्च 2020 को प्रातः 8 बजे तक 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 3.4, गैरतगंज में 0, बेगमगंज में 3.0, सिलवानी में 0, गौहरगंज में 0, बरेली में 0, उदयपुरा में 0, बाड़ी में 0 मिलीमीटर तथा वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में ० मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image