🙏*सूचना*🙏
आप सभी से निवेदन है, की आप जब शीतला माता की पूजा करने जाए,तो जो भी प्रसादी आप माता को अर्पण करना चाहते हैं। उस का आप एक पैकेट बनाकर कर चढ़ाएं ताकि आप की प्रसादी गीली ना हो सके और किसी जरूरतमंद के काम आ सके हैं। कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है। आप सबसे निवेदन है इस नए सोच के साथ माता की पूजा करें।
*अन्न के अपमान को होने से बचाएं* 🙏🙏🙏🙏
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर