बैतूल/साईंखेड़ा:- ना स्वयं की फिक्र ना अपनी चिंता बस, अपनी ड्यूटी पर, समय पर पहुंचने के लिए चलाई 20 किलोमीटर अपनी पंचर मोटरसाइकिल बैतूल से साईंखेड़ा जाते वक्त हुई थी मोटरसाइकिल पंचर -संतोष कुरावले*
* आशीष पेंढारकर*
लोकेशन पर अपनी ड्यूटी के लिए जाते समय संतोष कुरावले 108 कर्मी की दोपहिया मोटरसाइकिल पंचर हो गई इसके उपरांत भी वे अपने फर्ज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंचे. अपनी ड्यूटी पर तैनात होने जा रहे संतोष कुरावले को इस तरह जाते देख एक वाहन चालक ने यह वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया साथ ही उस वाहन चालक ने संतोष कुरावले की हौसला अफजाई की जो 20 किलोमीटर पंचर मोटरसाइकिल चलाते हुए अपना सफर पूरा कर ड्यूटी पर तैनात हुए.