स्टाफ की काउंसलिंग तथा कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकाारी



पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के सभागार में कलेक्टर ने वहां के स्टाफ की काउंसलिंग तथा कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकाार
उमरिया 16 मई । जिले के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में क्वारण्टाईन प्रवासी मजदूर के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी द्वारा  पीटीएस उमरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है । कलेक्टर ने पीटीएस मंे वहां पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव हेतु कन्टेनमेंट क्षेत्र में किए जाने वाले प्रावधानों तथा बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पीटीएस क्वारेंटाईन सेंटर मंे पाया गया है। इसलिए इस क्षेत्र में संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवष्यक उपाय अपरिहार्य हो गये है। यहंा रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नही है। बल्कि जरूरत है प्रषासन के साथ सहयोग करते हुए आवष्यक सुरक्षात्मक उपायों का कडाई से पालन करने की। आज जब पूरा विष्व कोरोना संक्रमण से परेषान है तब हम सबका कर्तव्य है कि कुछ दिनों तक कष्ट सहकर स्वयं को सुरक्षित रखे। जिला प्रषासन आपके साथ है । हर संभव सहयोग किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक पीटीएस तथा वहां पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
    कलेक्टर ने बताया कि  कन्टेनमेंट क्षेत्र पीटीएस परिसर में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी कन्टेनमेंट क्षेत्र के अंदर ही निवास करेगे। इस अवधि के दौरान कार्यरत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों का परिसर से बाहर जाना या किसी भी बाहरी व्यक्ति से परिसर मे मिलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवष्यक सामग्री की सप्लाई मुख्य द्वार से की जाएगी। किसी भी बाहर व्यक्ति को पीटीएस परिसर में प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्देषों का कडाई से पालन कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेष शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देषों के तहत कन्टेनमेंट एरिया के लिए सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। 


         कन्टेनमेंट क्षे़त्र मे आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आपात कालीन एवं अतिवाष्यक सेवाएं नगर पालिका उमरिया द्वारा कार्यरत शासकीय सेवको को समुचित सुरक्षा के साथ आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके लिए एक प्रवेष द्वार एवं एक बाहर निकलने का स्थान निष्चित किया गया है। नगर पालिका उमरिया द्वारा बैरीकेटिंग का कार्य किया जा रहा है। 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image