अब कौन कर रहाँ हैं बैतूल जिले की जनता के साथ भेदभाव जवाब दे भाजपा -भूषण कांति*

(दिनेश साहू - प्रधान संपादक)- भोपाल


* कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ भाजपा सरकार में केन्द्रीय (उस समय) कोयला मंत्री पियूष गोयल जी जब पेंच,कन्हान आये थे, तब उन्होंने पाथाखेडा एरिया में तवा 3 (डेढ़ सौ करोड़) एवं गांधी ग्राम में (छः सौ पचास करोड़) की लागत से खदान खुलवाने की घोषणा की थी, जिसमें तवा थ्री 3 दिसम्बर 2019 में एवं गांधी ग्राम मार्च 2020 में खुलना था,जो अब तक नहीं खुला | भूषण कांति ने कहाँ पिछले छः वर्षों से केन्द्र में भाजपा,पंद्रह वर्षों से राज्य में भाजपा सरकार हैं, हमारे बैतूल ज़िले में वर्षों से भाजपा के सांसद,विधायक होंने के बावजूद हमारे ज़िले में कोई भी उघोग खोलने का प्रयास नहीं किया गया | जिसका करण यह हैं की इस लिस्ट में पाथाखेडा एरिया में नई खदानों के उद्घाटन का जिक्र नहीं | आज जिले का युवा बेरोजगार हैैं और केन्द्र सरकार,राज्य सरकार एवं उनके जनप्रतिनिधि सिर्फ लच्छे दार भाषण देने का काम कर रहें हैं खदान खोलने,पाॅवर प्लांट में 660 मेगावाट की इकाई लगाने के नाम पर झूठे प्रचार प्रसार कर वोट मांग कर भाजपा जीत तो जाती हैं,पर जमीनी हकीकत तो यह हैं, की भाजपा के सांसद,विधायक कुछ नहीं कर पाते हैं | झूठी वाह वाही लूटने में भाजपा व्यस्त हैं,पर बैतूल जिले की जनता इन्हे माफ नहीं करेगी | छिंदवाड़ा ज़िले के युवा सांसद श्री नकुल नाथ जी के प्रयासों से दो खदानों (पेंच,कन्हान) का उदघाटन किया जा रहाँ हैं,जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगा और छिंदवाड़ा जिला और भी तरक्की के ऊंचाईयों को छूयेगा |


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image